घर बैठे प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए एपलाय कैसे करें | सालाना 6 हजार पाये 2023

0
PM किसान सम्मान निधि योजना में डॉक्यूमेंट्स ऐसे करें जमा, फिर सालाना 6 हजार पाये 


www.ojasnot.com
प्रधानमंत्री किसान योजना 2023

प्रधानमंत्री किसान योजना लाभ  :  किसानों की मदद के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) शुरुआत हो चुकी है|


2) कृषि क्षेत्र से जुड़े किसानों को सीधे नगद का लाभ मिल सके।

3)  PM किसान सम्मान योजना जरूरत पड़ने पर बिना किसी कर्ज के साथ अपनी खेती-बाड़ी संभाल सके ओर इसी उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरूआत हो चुकी है|

4) इसके तहत सरकार से 6000 रुपये सालाना की रकम 2000 रुपये की तीन किस्तों में हर 4 महीने पर उन्हें दी जाती है।

5) PM किसान योजना ऐप भी लोच किया गया है|इस के तहत आप घर बैठे Pm किसान योजना के माध्यम से कितनी राशि मिली वह चेक कर सकते हो |




📤 प्रधानमंत्री किसान योजना 2019 फरवरी में लाया गया 

नरेंद्र मोदी सरकार ने 2019 फरवरी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी।

सरकार की ओर से  यह स्कीम लांच किया गया था कि कर्ज की माफी कराना स्थाई समाधान नहीं है इसलिए इस तरह के स्कीम से किसानों को राहत मिल सकेगी और वे कर्ज में डूबने से बच सकेंगे।




📤 उचडॉक्यूमेंट्स की  ओर लोकडाउन कि कमी के कारण लाभार्थीओ लाभ से वंचित रह जाते हैं| 

प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन या तो फिर ऑफलाइन उठा सकते हैं।


कई बार किसानों की शिकायत होती है कि उन तक अभी तक ऐसी कोई सुविधा नहीं मिल पायी है।

ऐसे में लोकडाउन की वजह से सरकार कहती है कि जिन लोगों के  बैंक डिटेल्स, मोबाइल नं,आधार कार्ड,अथवा अन्य डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं होती इसलिए वो लोग इस योजना से दुर रह जाते हैं।

इसलिए घर बैठे बैठे ही आप अपने जरूरी जानकारी को योजना के साथ अपडेट कर सकते हैे।



📤 प्रधानमंत्री किसान योजना स्टेट्स अपडेट करने का तरीका :


लोकडाउन कि स्थिति में किसान घर बैठे-बैठे आसानी से अपना डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान योजना  लाभार्थी को योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक कर Farmer Corner के विकल्प को चुनना है।

इसके बाद आपको कुछ भी अपडेट करना है जैसे कि मान लिजिए आधार कार्ड को उसमें जोड़ना है तो उसके लिए Edit Aadhar Detail के ऑपशन को क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं।




📝 प्रधानमंत्री किसान योजना महत्वपूर्ण जानकारी 📝


घर बैठे गैस ओर जनधन खातों में कितनी धनराशि मिली |चेक करो एक मिसकॉल से|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020 : PM किसान योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे |

HOW TO APPLY FOR PRADHAN MANTRI AWAASYOJNA SCHEME IN 2020 || SARKARIYOJNA

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)