शिशु मुद्रा लोन कैसे पाये/मुद्रा लोन सबसिडी/शिशु मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें /मुद्रा लोन सबसिडी 2023
शिशु लोन :-
1. शिशु लोन योजना के तहत यदि कोई छोटा कारोबारी अपना खुद का अलग हि व्यवसाय खोल सकता है
![]() |
शिशु मुद्रा लोन योजना |
3. शिशु मुद्रा लोन योजना का लोकडाउन के चलते लाभ उठाये.
कोरोना वायरस के चलते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का एक राहत पैकेज घोषित किया है.
4. कोरोना बीमारी के बीच छोटे व्यपार ओर कारोबारियों को प्रोत्साहन देने के मकसद से केंद्र सरकार ने शिशु मुद्रा लोन के ब्याज पर 2 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है.
5. अगर आप अपना व्यापार शुरू करने या कारोबार बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो सरकार की शिशु मुद्रा लोन योजना का फायदा उठा सकते हैं.
6. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में वास्तव में तीन तरह के भाग उसमें एक शिशु मुद्रा लोन हैं.
7. इनमें से सबसे पहला है-शिशु मुद्रा लोन योजना.
1.शिशु मुद्रा लोन योजना कौन ले सकता?
![]() |
शिशु मुद्रा लोन योजना |
शिशु मुद्रा योजना के तहत तीन चरणों में सरकार लोन दे रही है
बड़े कारोबार के चलते इस योजना के तहत मदद नहीं मिलेगी.
केंद्र सरकार का मकसद छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों की मदद करने का है.
केंद्र सरकारने मुद्रा योजना को तीन हिस्सा में बाटा गया है|
शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन योजना में बांटा है.
इसलिए शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत सिर्फ छोटे व्यापारियों को लोन मिल सकता है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आवेदन कैसे करें|| MUDRA PDF DOWNLOAD || ELIGIBILITY || HELPLINE NUMBER || MUDRA YOJNA IN HINDI
2.शिशु मुद्रा लोन योजना क्या है ?
सरकार ने लोकडाउन के चलते छूट दी है,वह इसी लोकडाउन के तहत दी है.
शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत ओर सभी जानकारी लेने के बाद हर कोई व्यक्ति दुकान खोलने और रेहड़ी-पटरी पर कारोबार बड़ा करने के लिए और जैसे छोटे काम के लिए बैंक से 50,000 रुपये तक का लोन सभी ले सकते है.
3.शिशु मुद्रालोन पर ब्याज दर कितना हैं ?
![]() |
शिशु मुद्रा लोन योजना 2023 |
साल 2019-20 की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मुद्रा योजना के तहत 323,573 करोड़ रुपये का लोन 5,83,65,823 लोगों को अभी तक मिल चुका है.
इसमें से 316,099 करोड़ रुपये के लोन लोगों को दिए जा चुके हैं.
शिशु मुद्रा लोन योजना के लिए कोईभी निश्चित ब्याज दर नहीं है.
अलग-अलग बैंक मुद्रा लोन पर अलग अलग ब्याज दर वसूल करते हैं.
शिशु मुद्रा लोन पर 9-12 फीसदी तक का सालाना ब्याज चुकाना पड़ता है.
4.कैसे और कहां से मिलेगा शिशु मुद्रा लोन?
![]() |
शिशु मुद्रा लोन योजना |
शिशु मुद्रा योजना में बिना गारंटी के आसानी से लोन मिल जाता है
केंद्र सरकार के चलते 8 अप्रैल 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना की शुरुआत की थी.
आरआरबी,एमएफआई,स्मॉल फाइनेंस बैंक, वाणिज्यिक बैकों, और एनबीएफसी द्वारा शिशु मुद्रा लोन दिये जाते हैं.
ग्राहक इन संस्थानों में जाकर लोन के बारे में बात कर सकते हैं
या फिर https://www.udyamimitra.in/ पोर्टल पर जाकर और सभी जानकारी पढने के बाद सही डोकयुमेनट से आसानी से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
5.शिशु मुद्रा लोन कौनसी बैंक देती है लोन?
1) प्राइवेट बैंक2) सरकारी बैंक
3) ग्रामीण बैंक
4) सहकारी बैंक
घर बैठे जनधन खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें | गैस ओर जनधन खाते का बेलेस चेक कैसे करें?