सुशांत सिंह राजपूत ने क्यों की आत्महत्या?? उसके बाद भाभी का मौत|| Sushantsingh Rajput Death Story 2020

0

सुशांत सिंह राजपूत का हुआ निधन 



www.ojasnot.com
सुशांत सिंह राजपूत ने क्यों की आत्महत्या


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का परिवार, जो राजपूत की असामयिक मृत्यु से स्तब्ध था, एक बार फिर शोक में है। 

सुशांत की आत्महत्या के सदमे में सुशांत के चचेरे भाई की पत्नी यानी सुशांत की भाभी की भी मौत हो गई है। 

सूत्रों के मुताबिक, बिहार के पूर्णिया में अपने पैतृक गांव की निवासी भाभी सुधादेवी की सोमवार को दियार सुशांत की आत्महत्या की खबर मिलने के बाद मौत हो गई।



अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किन फिल्मों में काम किया था । 

1 पी.के.
2.धोनी- ध अनटोल्ड स्टोरी
3.केदारनाथ
4.छिछोरे
5.काईपो छे
6.राफता
7.शुद्ध देशी रोमांस


सुशांत सिंह राजपूत ने क्यों की आत्महत्या?? यह रही वजह!!!
सुशांत सिंह राजपूत मुंबई बानद्रा स्थित रहते थे ।
सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 मास से डिप्रेशन की दवा ले रहे थे । उनके घर से डिप्रेशन की दवा मीली है ।
एक और रहस्य ?
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने एक सप्ताह पहले ही बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की थी।


www.ojasnot.com
सुशांत सिंह राजपूत ने क्यों की आत्महत्या??



क्या कहती है पुलिस?

पुलिस को अभी स्युसाईड नोट नहीं मीली है ।पुलिस अभी ईस मामले की जांच कर रही है ।यह खबर से पुरे देश में सनसनी मच गई है ।

स्‍टूडियोज के चक्‍कर काटे तो पता चला स्‍ट्रगल
काफी समय तक सही मुकाम पाने की तलाश के बाद सुशांत ने मुंबई का रुख किया और यहां आकर फिल्‍म स्‍टूडियोज के चक्‍कर काटने लगे। डांस को बेहतर करने के लिए सुशांत ने श्‍यामक डावर की क्‍लासेस लेनी शुरू कीं। काफी मुश्किल के बाद उन्‍हें स्‍टेज शो में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम हासिल हुआ। इस दौरान सुशांत ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और फिल्‍मफेयर जैसे इवेंट्स में डांस परफॉर्म किया।

www.ojasnot.com
Sushantsingh rajput death story 2020


बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स ने एक्टिंग में उतारा
फिल्‍मफेयर इवेंट में सुशांत के डांस और लुक्‍स को देखकर टीवी सीरियल क्‍वीन निर्माता एकता कपूर काफी प्रभावित हुईं। एकता कपूर ने 2007 में सुशांत को अपने एक्टिंग टैलेंट को दिखाने का मौका देने के लिए ऑडिशन में बुलाया। एकता कपूर उस वक्‍त अपने नए नाटक सीरीज ‘किस देश में है मेरा दिल’ के लिए ऑडिशन ले रही थीं। सुशांत सिंह राजपूत को नाटक सीरीज के लिए सेलेक्‍ट कर लिया गया और इसका प्रसारण 2008 से 2009 तक किया गया। इसमें वह प्रीत, ललित और जुनेजा के किरदारों में नजर आए।

How To Check GSEB 12th Results 2020|| GSEB HSC Name Wise Results 2020

पहली फिल्‍म में ही फिल्‍मफेयर अवॉर्ड
2012 में सुशांत को पहली फिल्‍म अभिषेक कपूर निर्देशित ‘काय पो छे’ के लिए साइन किया गया। फिल्‍म के निर्देशक अभिषेक एकता कपूर के अच्‍छे दोस्‍त हैं। तो इस फिल्‍म में भी बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स में किया काम सुशांत के काम आ गया। 2013 में फिल्‍म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छा गई। इसमें शानदार अभिनय के लिए सुशांत को बेस्‍ट डेब्यू एक्‍टर का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड भी हासिल हुआ। इसके बाद सुशांत ने शुद्ध देशी रोमांस, एमएस धोनी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में दी हैं। सुशांत कई मौकों पर यह स्‍वीकार भी कर चुके हैं कि उनके कॅरियर में बालाजी टेलीफिल्‍म्‍स और एकता कपूर का बड़ा हाथ है।

प्रधानमंत्री किसान योजना महत्वपूर्ण जानकारी 📝









Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)