PSI का फुलफॉर्म क्या है / PSI कैसे बने / PSI की तैयारी कैसे करें / हिंदी में जानकारी

1

पोलीस उपनिरीक्षक (PSI) कैसे बने।। पोलीस उपनिरीक्षक की तैयारी कैसे करे।। PSI का फुलफॉर्म क्या है।


नमस्कार दोस्तो ,

हमारे इस पोस्ट में आपका स्वागत है।। दोस्तो हम आपको बताएंगे कि  PSI क्या होता है? और PSI का फूल फॉर्म क्या है? और आप को बताएंगे कि PSI कैसे बने यह सभी जानकारी हिन्दी में अच्छी तरह बताएंगे और PSI की तैयारी कैसे करे ? यह सभी जानकारी हिन्दी में बताएंगे कि आपको अच्छे से समझ आए।


सबसे पहले तो हम ये जानेगे की कोन कोन इस पोस्ट के लायक है | इस पोस्ट में जानेंगे कि Police Sub Inspector आवेदनकर्ता की वय मर्यादा कितनी होनी चाहिए , और पोलीस सब इंस्पेक्टर के लिए Eduction Qualification कितना होना चाहिए। PSI Full Form In Hindi ,PSIके लिऐ शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए। पोलीस  उपनिरीक्षक कैसे बने । महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए। पोलीस उपनिरीक्षक की तैयारी कैसे करे। उसके बाद जानेंगे की PSI सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगी,उसके बाद हम जानेंगे कि इस परीक्षा में पास होने के लिए क्या क्या पढ़े इसका मतलब कि तैयारी कैसे शरू करे ,इसके बाद जानेंग की पोलीस सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी मिल सकती है ।। ये सब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और दुसरो को भी शेयर करे ।

PSI-Fullform-In-Hindi-PSI-Kaise-Bane
PSI-Kya-Hota-Hai-PSI-Kaise-Bane-PSI-Taiyari-Kaise-Kare


PSI के बारे मैं अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल 

  • PSI क्या है।
  • PSI फुलफॉर्म क्या है।
  • PSI फुलफॉर्म इंगलिश और हिंदी
  • पोलीस उपनिरीक्षक में आवेदन कैसे करे।
  • PSI के लिए वय मर्यादा क्या है ।
  • PSI के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है।
  • PSI के लिए शारीरिक योग्यता क्या है।
  • PSI आरक्षित वर्ग के‌ लिए शारिरिक आवश्यकता क्या है। 
  • PSI के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है।
  • PSI कि सैलरी क्या है।
  • PSI कि तैयारी कैसे करे।



PSI क्या होता है । (What is PSI)

दोस्तो हम आपको बता दे की PSI वर्ड के कई सारे शब्द जुड़े हुए है । पर आज हम आपको PSI का फुलफॉर्म पोलीस उपनिरीक्षक (Police Sub-Inspector) के बारे बताएंगे। 

  • पुलिस सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग मे एक अधिकारी होता है।
  • पोलीस उपनिरीक्षक का काम थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भारतीय दण्ड संहिता के आधार पर व भारतीय संविधान के आधार पर कार्य करता है। 
  • पुलिस विभाग से जुड़ी कुछ जानकारी भी हम आपके साथ शेयर कर कर रहे है जो की इस प्रकार है।


PSI का फुलफॉर्म क्या है।(What Is The Full Form Of PSI)

दोस्तो हम आपको बता दे कि PSI का फुलफॉर्म Police Sub-Inspector (पोलीस उपनिरीक्षक) होता है। दोस्तों हम आपको यह भी बता दे कि कई सारे फुलफॉर्म होते है।


PSI का फुलफॉर्म इंगलिश और हिंदी में जानकारी। ( PSI Fullform Of English Or Hindi )


PSI Full Forms in English||PSI FullForms  in Hindi


  • Police Sub Inspector (पुलिस सब इन्सपेक्टर)
  • Population service international (जनसंख्या सेवा अन्तराष्ट्रीय)
  • Pound per square inch (प्रति वर्ग इंच पाउंड)


पोलीस उपनिरीक्षक में आवेदन कैसे करें। (How To Apply PSI Recruitment)

दोस्तो हम आपको बता दे कि गुजरात सरकार द्वारा कई सारी भर्ती (Vacancy) निकल ती है। और उसमे भी शामिल होने वाली वैकेंसी जिसका नाम है पुलिस सब इंस्पेक्टर जिसे हम शॉर्ट फॉर्म में PSI कहते है ।

कई लोगो के मन में ये सवाल होगा की Police Sub Inspector भर्ती में कोंन कोन आवेदन कर सकता है। खास कर सभी लोगों के दिमाग़ में ये सवाल होगा। 

इसी लिए इस पोस्ट को हम आज आपके साथ शेयर कर रहे है ।अगर आपको अच्छा लगे तो आप हमारा ये पोस्ट आपके सभी दोस्तो को ओर फैमिली मेंबर के साथ शेयर कर सकते है ताकि सबको ये जानकारी मिल सके कि पोलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने।


यह भी पढ़े :



पोलीस सब इंस्पेक्टर की वय मर्यादा क्या है। (PSI Age Limit 2022)


हर कोई पुलिस सब इंस्पेक्टर PSI बनना चाहता है । तो हम सबसे पहले ये जाने गे की PSI के लिए वय मर्यादा कितनी होनी चाहिए ये। 

PSI बनने के लिए उम्र कमसे कम 21 साल तो होनी चाहिए, जो लोग इस उम्र के नहीं हुए वो आवेदन नहीं कर सकते , ओर ज़्यादा से ज्यादा 28 साल उम्र होनी चाहिए ।

भारत सरकार नियमों के आधीन अगर आप SC/ST कैटेगरी से हो तो आपको 5 साल की अवधि ज़्यादा रखी हुई है । 

अगर आप OBC कैटेगरी से हो तो आपको 3 साल की अवधि ज़्यादा दी जाती है। पर कुछ भर्ती में ये साफ साफ लिखा होता है कि आपको कितनी वय मर्यादा ज़्यादा मिल सकती है या फिर कम भी मिल सकती हैं ।


जब भी Police Sub Inspector की भर्ती होती तब कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होता है। इस लिए दोस्तो हम आपको फ़िर से ये बता दे कि जब पोलीस सब इंस्पेक्टर की भर्ती हो तब आप इकबार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। इसके बाद आप एप्लाई करें ।

  

पोलीस सब इंस्पेक्टर के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है। (PSI Education Eligibility In Hindi)


जो व्यक्ति पुलिस सब इंस्पेक्टर PSI बनना चाहता है उसे मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी में ओर कोई भी स्ट्रीम में स्नातक होना आवश्यक है। 


पोलीस सब इंस्पेक्टर के लिए शारीरिक योग्यता क्या है (PSI Physical Eligibility 2022)


दोस्तो आज अब आपको बता दे कि PSI के लिए शारीरिक योग्यता क्या है।यह सभी सवालों के उत्तर आपको मिल जाएंगे। दोस्तो हम उम्मीद रखते है कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा।यह जानकारी आपके दोस्तों को जरूर शेयर की जिए जिसे सही जानकारी मिल पाए। 


हर कोई पोलीस सब इंस्पेक्टर PSI बनना चाहता है। इस लिये  उसकी शारीरिक योग्यता अच्छी होनी चाहिए क्यों कि इस बार सबसे पहले दौड़ पास करनी होगी उसके बाद आपको लिखित परीक्षा देने को मिलेगा अगर आप दौड़ पास नहीं कर सकते तो आप बाहर कर दिया जाता है। 

दोस्तों अब हम आपको बता दे की हाल ही  में PSI Recruitment Gujarat 2021 भर्ती बहार निकली है । अगर आप चाहे तो इसमें  एप्लाई कर सकते हो ।


पुरुष Man :-

   उंचाई :165 से ज़्यादा 

   वजन :50 

   छाती:79 to 84

   दौड़ : 5km in 25 minutes 


महिला woman:-

उंचाई:157

वजन:40

दौड़:- 1600m in 7:30 minutes


PSI आरक्षित वर्ग के‌ लिए शारिरिक आवश्यकता क्या है।

दोस्तो हम आपको बता दे की अगर आप पोलीस उपनिरीक्षक बनना चाहते हो तो बस आपको थोड़ी कड़ी महेनत करनी पड़ेगी। अगर आप आरक्षित वर्ग से हो तो आपको पोलीस उपनिरीक्षक बनने के लिए शारीरिक आवश्यकता नीचे दी गई हैं।


  • पुरुषों की लम्बाई -160 cm
  • महिलाओं की लम्बाई - 145 cm
  • पुरुषों की छाती बिना फुलाए - 81 cm
  • पुरुषों की छाती फुलाए हुए - 85 cm


पोलीस सब इंस्पेक्टर के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है। (PSI Selection Process Eligibility 2022 )


Police Sub-Inspector भर्ती में सिलेक्शन प्रक्रिया नीचे दी गई है। सबसे पहले आपको दौड़ होगी जो आपको 25 minutes के भीतर पुरी करनी आवश्यक हैं।

5km दौड़ पूरी करनी होगी इसके बाद आपको Physicial टेस्ट भी होगा ,इसके बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें आपको Passing Marks लाने होंगे ,उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होगी जिसके बाद आपको एक इंटरव्यू देना होगा । ओर इस सबके बाद आपका मेरिट लिस्ट में नाम आना चाहिए। उसके लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान में लेना होगा । अब हम आपको बतएंगे की PSI के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है।


  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • धैर्य की परीक्षा (Endurance Test)
  • शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  • चिकित्सीय परीक्षा (Medical Test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • इंटरव्यू (interview)


पोलीस उपनिरीक्षक सैलरी कितनी होती है (PSI Ki Salary Kitni Hoti Hai )


पुलिस सब इंस्पेक्टर में काफी अलग डिपार्टमेंट होते है उन सब में अलग अलग सैलरी होती है जो कि वो प्रतिमाह 20000 से 36000 तक होती है ओर वो बाद में बढ़ती रहती है । ओर उसके अलावा ओर कई सुविधाएं दी जाती है ।। 


गुजरात पोलीस सब इंस्पेक्टर सिलेबस क्या है? (PSI Syllabus 2022)


दोस्तो अब हम आपको बताएंगे कि पोलीस उपनिरीक्षक का सिलेबस क्या है और उसमे कौन कौन से विषय शामिल किए जाते है। 

दोस्तों हम आपको बताएंगे कि पोलीस उपनिरीक्षक एग्जाम तीन विभाग में विभाजित किया गया है।


  • पोलीस उपनिरीक्षक पारंभिक परीक्षा
  • पोलीस उपनिरीक्षक मुख्य परीक्षा
  • इंटरव्यू (Interview)


यह भी पढ़े =अग्निपथ योजना क्या है/Agneepath Yojna Hindi 2022


PSI प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस क्या है ? ( PSI Preliminary Exam Syllabus 2022)


हेल्लो दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि पोलीस सब इंस्पेक्टर के लिए प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस क्या है और उसकी तैयारी के लिए क्या पढ़े ? यह सभी जानकारी आपको दी जायेगी।

गुजरात पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस नीचे दिया गया है।

  • इतिहास
  • सामान्य ज्ञान
  • भूगोल
  • सामान्य विज्ञान 
  • करंट अफेयर्स 


PSI मुख्य परीक्षा का सिलेबस क्या है (PSI Mains Exam Syllabus 2022)


हेल्लो दोस्तो अब हम आपको बताएंगे कि PSI के मुख्य पाठ्यक्रम में विभिन्न विषय शामिल होते हैं। PSI परीक्षा 400 अंकों की होती है । और इसकी अवधि 1 घंटे और 30 मिनट की होती हैं। PSI मुख्य परीक्षा के लिए चार पेपर होते हैं। विषय इस प्रकार हैं।


  • गुजराती भाषा
  • गुजराती साहित्य
  • अंग्रेज़ी
  • सामान्य ज्ञान
  • विचार
  • कानून का सिलेबस


पुलिस सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे (How to prepare for police Sub inspector)


सबसे पहले आपको रोज़ाना दौड़ की Practice करनी होगी । जिसमे आपको कम से कम समय में दौड़ पूरी करने की तैयारी करनी होगी ,ओर उसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद जैसी भी कई सारी Practice Karni होगी इसके कारण आपको ज़्यादा से ज़्यादा  दौड़ लगाने में आसानी होगी ।

उसके बाद आपको प्रिलिम परीक्षा पास करने के लिए आपको  जनरल नॉलेज की तैयारियों करनी होगी ,इसके बाद रीजनिंग की तैयारी करनी होगी,उसके बाद आपको कोई अच्छा सा कोचिंग क्लास ज्वॉइन करना होगा क्यों की ज़्यादातर वहीं लोग पास होते है जो कोचिंग क्लास ज्वॉइन करते है। यह एक वहेम बन गया है ।

फिर से हम बता दे कि ऐसा कुछ नही है कि आप कोचिंग क्लास करेगे तो ही पोलीस उपनिरीक्षक बनेंगे । अगर आप घर बैठे अच्छी  तैयारी करते है तो आप भी इस परीक्षा में उत्तीर्ण जरूर होंगे। आप यूट्यूब में भी देख सकते है कि ऐसे कई सारे वीडियो है जो बिना कोचिंग क्लास किए पोलीस उपनिरीक्षक एग्जाम को क्रैक किया है।


निष्कर्ष (Conclusion)


दोस्तों ऐसे ही आर्टिकल हमारी वेबसाइट www.ojasnot.com मिलते रहेंगे तो ऐसी ही जानकारी के लिए इस वेसाईट को सबस्क्राइब जरूर करे या फिर Push Notification पर क्लिक करें फिर हम जो भी आर्टिकल Publish करेंगे तो सबसे पहले आपको देख नो मिले।  

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि पोलीस उपनिरीक्षक कैसे बनें और कई सारी जानकरी भी दी है। पोलीस उपनिरीक्षक की तैयारी कैसे करें यह सभी सवालों के उत्तर हमने बहुत ही आसानी आपको दिया है । और फिर हमने जानकारी दी कि पोलिस उपनिरीक्षक क्या है और PSI का मतलब क्या है यानी की PSI का फुलफॉर्म क्या है ।


तो दोस्तो हमे बताइए कि आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा। अगर आपको लगता है की हमारा ये आर्टिकल बहुत हि उपयोगी है तो इस आर्टिकल को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर की जिये क्योंकी  कई सारे लोगों को इसके बारे नहीं पता नहीं होगा।

आप हमारे इस आर्टिकल को अपने फैमिली फ्रैंड्स ओर कई और दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ।

यह भी पढ़े =अग्निपथ योजना क्या है/Agneepath Yojna Hindi 2022

 

Post a Comment

1Comments
  1. Kamya sadhu ... Thank you so much Sir 🙏

    ReplyDelete
Post a Comment